कंटेंट राइटिंग बिज़नेस क्या है? अपने कंटेंट राइटिंग स्किल को बिज़नेस में convert कैसे करें?

कोई भी स्किल आपका बेहतरीन बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। चाहे आपके पास कंटेंट राइटिंग का स्किल ही क्यों ना हो? आप अपने स्किल को कंटेंट राइटिंग बिज़नेस के तौर पर स्थापित कर सकते है। अगर आप एक कंटेंट राइटर है और खुद कुछ करना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ें। हम इसमें कंटेंट राइटिंग बिज़नेस के बारे में डिटेल जानकारी देंगे। 

content-writing-business-kya-hai

कंटेंट राइटिंग बिज़नेस क्या है?

कंटेंट राइटिंग बिज़नेस को हम स्किल बिज़नेस के तौर पर जानते है। अलग अलग कंपनियों, एजेंसीओं, और व्यक्तिगत तौर पर किसी भी विषयवस्तु से लेकर आवश्यकतानुसार अलग-अलग तरह के कंटेंट प्रोवाइड करना एक अच्छा कंटेंट राइटिंग बिज़नेस होता है।

आप अपने बिज़नेस में हर तरह का कंटेंट अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर सकते है, जैसे किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए, या किसी youtube विडियो के लिए स्क्रिप्ट के रूप में, फ्रीलांसिंग कंटेंट, ईमेल कंटेंट, सोशल मीडिया कैप्शन कंटेंट, बुक्स और ई-बुक्स कंटेंट, ऑनलाइन कोर्सेज कंटेंट, speech कंटेंट, न्यूज़ कंटेंट। 

अगर आप में लेखन कला का हुनर है तो आप खुद का कंटेंट राइटिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है, तथा उससे आय अर्जित कर अपनी आजीविका चला सकते है।  

कंटेंट राइटिंग क्या है?

अगर आप को नही पता की कंटेंट राइटिंग क्या है? तो हम आपको शॉर्टकट में बता देते है। कंटेंट राइटिंग याने ऐसा लेखन जो किसी भी विषय-वस्तु की जानकारी आकर्षक और प्रभावी शब्द्समुहों और वाक्यांशों में प्रदर्शित करता है, उसे हम कंटेंट राइटिंग कहते है।

जैसे, बुक या नावेल लिखना, कवितायेँ, शेरो-शायरी लिखना, पोस्ट या आर्टिकल लिखना, मूवी के लिए स्क्रिप्ट लिखना, टीवी सीरिअल्स के स्क्रिप्ट लिखना, यूट्यूब विडिओ के लिए स्क्रिप्ट लिखना, सोशल मीडिया पर अपने विचार लिखना, कंपनियों के प्रचार ,प्रसार हेतु पोस्ट और स्क्रिप्ट लिखना, स्लोगन लिखना, अन्य और भी चीजे  यह सब कंटेंट राइटिंग के भीतर शामिल है। 

अब आप समझ सकते है, कंटेंट राइटिंग स्किल एक व्यापक प्रोफेशन साबित होता है,और आप इसे बिज़नेस के तौर पर स्थापित कर सकते है। अगर आप एक कंटेंट राइटर बनकर अपनी आजीविका के लिए आय अर्जित करना चाहते है तो आपको यहाँ बड़ें पैमाने पर स्कोप अवेलेबल है। 

अगर आपको इस बारे में डिटेल जानकारी चाहिए तो आप निचे लिंक पर जाकर इसे पढ़ सकते है

कंटेंट राइटिंग क्या है?

कंटेंट राइटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें

मुझे पता है आप सीधे तौर पर कंटेंट राइटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें? इस बारे में जानना चाहते है। लेकिन आपको संयमित रहने की आवश्यकता है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले बिज़नेस मॉडल और उसकी रुपरेखा पर विचार किया जाना चाहिए जो हम इस आर्टिकल में डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

इसलिए कंटेंट राइटिंग बिज़नेस को हम डिटेल में स्टेप बाय स्टेप समझने की कोशिश करते है। अगर आप एक कंटेंट राइटर है और अपना खुद का कंटेंट राइटिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। 

  • कई लेखकों का समूह तैयार करें 
  • विषयों के प्रभुत्व के साथ लेखकों को वर्गीकृत करें
  • अपने बिज़नेस का पोर्टफोलियो बनाएं
  • अपनी वेबसाइट बनाकर उसे सर्च इंजन में रैंक कराएँ 
  • Linkedin, Quora, Reddit, Medium, जैसे फौरम साइट्स पर अपना अकाउंट बनाएं 
  • सभी सोशल मीडिया पर अपना बिज़नेस अकाउंट बनाएं
  •  कंटेंट राइटिंग के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ें 
  • अपवर्क, फ्रीलांसर, फिव्वर जैसे प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाएं 

कोई भी बिज़नेस अपने शुरवाती दौर में आसन नहीं होता। इसके लिए संयम और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। अगर आप एक कंटेंट राइटिंग बिज़नेस में स्थापित होना चाहते है तो आपको भी संयम रखने की आवश्यकता है। साथ ही आपको निरंतर अपने स्किल को इम्प्रूव करने की भी आवश्यकता होती है। चलों हम इसे विस्तार से समझते है।

लेखकों का समूह तैयार करें 

अगर आप कंटेंट राइटिंग बिज़नेस को स्थापित करना चाहते है तो आपको एक टीम चाहिए। जब आप कंटेंट राइटिंग को बिज़नेस के तौर पर शुरू करना चाहते है तो आपके पास किसी भी तरह के कंटेंट के लिए क्लाइंट जुड़ सकते है। अगर आप एक या दों विषयों के साथ ही अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है, जिसमें आप बेहतरीन स्किल के साथ आगे बढ़ते आये है,आप बेहतरीन कंटेंट राइटर होने के बावजूद अपने बिज़नेस के लिए उतने क्लाइंट नही जुटा पाएंगे, जो  तोजिस से आप के बिज़नेस पर नकारात्मक प्रभाव पड सकता है।

इसलिए कंटेंट राइटिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आप को अलग-अलग विषयों के कंटेंट राइटर के साथ मिलकर एक टीम के रूप में काम करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

जब आप पोर्टफोलियो में यह जानकारी देते है की आपके पास अधिक लेखकों की सूचि है जो अलग अलग विषयों के प्रावीण्यता के साथ आते है। तब अधिक क्लाइंट आपके बिज़नेस की ओर आकर्षित होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। 

विषयों के प्रभुत्व के साथ लेखकों को वर्गीकृत करें

यह आपके बिज़नेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विभिन्न विषयों के प्रभुत्व के साथ अपने टीम मेंबर्स को वर्गीकृत करना एक अच्छा और पारदर्शी साइन माना जाता है। सभी कंटेंट राइटरर्स के डिटेल जानकारी के साथ, उनकी लेखनशैली और शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शित करना आपके बिज़नेस के लिए अच्छा विचार हो सकता है ,जिससे क्लाइंट का विश्वास बढ़ने में आपको मदद मिलती है।

अपने बिज़नेस का पोर्टफोलियो बनाएं

कई विशेषज्ञों का मानना है, कंटेंट राइटिंग के इस बिजनेस में, आप के द्वारा बनाया गया पोर्टफोलियो एक महत्त्वपूर्ण टूल होता है जो कंटेंट राइटर्स या कंटेंट डेवलपर्स को अपने काम की प्रदर्शित और क्लाइंट्स को आपके बारे में सही जानकारी प्रदान  करने का मौका देता है। 

यह एक संक्षिप्त संग्रह होता है जिसमें उनके द्वारा किए गए कामों की नमूने, प्रोजेक्ट्स, लेखन क्षमता, और सामग्री विकास की क्षमता को दर्शाते हैं।

पोर्टफोलियो में क्या होता है?
संदर्भीय सामग्री: पोर्टफोलियो में शामिल सामग्री आपके लेखन कौशल का प्रदर्शन करती है। यह विभिन्न प्रकार के लेखों, ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल्स, कॉपीराइटिंग सैंपल्स, विज्ञापन लेखन, वेबसाइट कंटेंट, सोशल मीडिया पोस्ट्स आदि शामिल हो सकते हैं।
प्रोजेक्ट्स की सूची: अपने कंटेंट राइटिंग प्रोजेक्ट्स की सूची, जैसे कि किस कंपनी के लिए आपने काम किया, किस प्रकार की सामग्री बनाई और कैसे आपने उन्हें अच्छी तरह से प्रस्तुत किया, उसे पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है।
क्लाइंट फीडबैक: यदि आपके पास कोई मान्यता प्राप्त किए हुए अनुभव है, तो उसका संक्षेप या वास्तविक प्रतिक्रिया भी पोर्टफोलियो में शामिल की जा सकती है।
स्किल्स और इक्विटी: अगर आपने किसी खास डोमेन में काम किया है या किसी विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया है, तो वहाँ आपके विशेष योग्यताएं या विशेष अनुभव को दर्शाने के लिए भी पोर्टफोलियो में स्थान दिया जा सकता है।पोर्टफोलियो का महत्त्व:प्रदर्शनी और प्रतिष्ठा: यह आपके कौशल, योग्यताएं और काम की गुणवत्ता को दिखाने का एक महत्त्वपूर्ण साधन होता है।क्लाइंट्स को प्रेरित करना: अच्छा पोर्टफोलियो आपके क्लाइंट्स को आपकी क्षमता और विशेषता के बारे में आत्मविश्वास दिलाता है।करियर में आगे बढ़ना: यह आपके लिए नए प्रोजेक्ट्स और अवसरों की प्राप्ति में सहायता कर सकता है।

 अपनी वेबसाइट बनाकर उसे सर्च इंजन में रैंक कराएँ

अपने क्लाइंट्स से ऑनलाइन तरीके से जुड़ने के लिए सबसे कारगर तरीका है, अपने कंटेंट राइटिंग बिज़नेस के लिए एक बढ़िया वेबसाइट बनाएं जिसपर आप अपने बिज़नस के पूरी डिटेल दें। अपने वेबसाइट जको सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ करें। और उसे सर्च इंजन में फर्स्ट पेज पर रैंक कराएँ और साथ ही सर्च इंजन पर अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बनाएं। 

अपने कंटेंट राइटिंग बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाना एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम आपको प्रोफेशनल बिज़नेस के तौर पर प्रस्तुत करने में और अपने क्लाइंट्स को आकर्षित करने में मदद करता है। 

अपने बिज़नेस वेबसाइट के जरिये आप अपने बिज़नेस को प्रोफेशनल लुक्स दे सकते है, साथ ही आप अपने काम, लेखन कौशल, और सेवाओं को, अपने पोर्टफोलियो को अच्छी तरह से प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही आपके वेबसाइट पर आपसे जुड़ने के लिए सभी साधन दर्शित होते है जिससे क्लाइंट्स को आपको संपर्क करने में कोई परेशानी नही होती।

अगर आप अपने कंटेंट राइटिंग बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं और अपने काम को और ज्यादा व्यावसायिक तरीके से प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो एक वेबसाइट बनाक्र उसे सर्च इंजन में रैंक करना एक उचित कदम हो सकता है।

फौरम साइट्स पर अपना अकाउंट बनाएं 

कंटेंट राइटिंग बिज़नेस के लिए फोरम साइट पर अकाउंट बनाना एक बेहतरीन कदम माना जायेगा। इसमें कई तरह की फोरम साइट्स आपके लिए फायदेमंद साबित होती है, जहांसे आप क्लाइंट्स प्राप्त कर सकते है। 

Linkedin, Quora, Reddit, Medium, Nokari.com जैसी कई फोरम साइट्स  आपके लिए एक ऐसा मंच साबित हो सकती है जहांसे आप अपने बिज़नेस के लिए क्लाइंट्स प्राप्त कर सकते है। फोरम साइट पर अकाउंट बनाना आपको उस समुदाय से जोड़ सकता है जो कंटेंट राइटिंग में रुचि रखता है और संबंधित बातचीतों में शामिल होता है। 

Linkedin, Reddit, Nokari.com, जैसे कई फोरम साइट्स पर नौकरी या प्रोजेक्ट के लिए लोगों की तलाश होती है। अपने अकाउंट के माध्यम से आप वहाँ पर अपने स्किल्स और दक्षता का प्रदर्शन कर सकते हैं और नए काम के अवसरों को पाने में मदद कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर अपना बिज़नेस अकाउंट बनाएं

बिलकुल, कई तरह के सोशल प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने से आपकी ब्रांड वैल्यू बढती है। जिस से आपको अपने बिज़नेस को एक ब्रांड बनाने में मदद मिलती है । साथ ही आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपने पेशवरों के साथ जुड़ने का मौका मिलता है। जहाँ आप पाने स्किल को, कंटेंट क्वालिटी को इम्प्रूव कर सकते है।

सोशल मीडिया के माध्यम से आपको नये ट्रेंडिंग टॉपिक्स का ज्ञान होता है। साथी सोशल मेदिअपर आप अपने काम का अच्छे से प्रचार कर सकते है। साथी सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म होता है जहाँ आप को सहयोग भी प्राप्त होता है आप नये-नये लोगों से जुड़ते है,जिस से आपको काफी कुछ सिखने को मिलता है।

अपने बिज़नेस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने के लिए भी आप सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर सकते है।

प्रोफेशनल प्लेटफार्म पर अकाउंट बनायें 

कंटेंट राइटिंग बिज़नेस में फ्रीलांसर, upwork, fiverr जैसे प्लेटफॉर्म्स आपके बिज़नेस के लिए भरोसेमंद क्लाइंट प्रोवाइड कर सकते है। यदि आप कंटेंट राइटिंग को बिज़नेस स्तर पर नही ले जाना चाहते और स्वतंत्र रूप से कंटेंट राइटिंग का कार्य करना चाहते है तो भी यह प्लेटफॉर्म्स आपके लिए महत्वपूर्ण है। एक कंटेंट राइटर के तौर पर इन प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट बनाने के कई फायदे है। जैसे, 

यहाँ आप कंटेंट राइटिंग बिज़नेस के लिए आसानी से क्लाइंट ढूंड सकते है, इन प्लेटफॉर्म्स पर अपने बिज़नेस का प्रदर्शन कर सकते है, यहाँ मार्किट कम्पटीशन को एनालिसिस क्र आपके कंटेंट राइटिंग रेट सेट कर सकते है, यह सभी प्लेटफॉर्म्स आपकी विश्वसनीयता को बढ़ने में मदद कर सकता है। यहाँ आपको कई तरह के कम्पेटीटर्स मिलते है, जिनका कंटेट देखकर आप खुद में काफी सुधर ला सकते है जिससे आपके कौशल में विकास होने में मदद मिलती है, और साथ ही आप हमेशा अपने क्लाइंट्स से कनेक्ट भी रहा सकते है। 

टॉप 10 कंटेंट राइटिंग बिज़नेस प्रोफाइल 

अपने कंटेंट राइटिंग बिज़नेस को सही तरह से शुरू करने के लिए आपको आपके कॉम्पेटीटर्स को एनालिसिस करना चाहिए। हम आपको टॉप 10 कंटेंट प्रोफाइल बताते है जो कंटेंट राइटिंग बिज़नेस को हाल में लीड कर रहे है।

अ.क्र.कंपनी नाम कंपनी की विशेषता 
1.Copybloggerब्लॉगपोस्ट्स, वेबसाइट कंटेंट, ईमेल मार्केटिंग, कॉपीराइटिंग 
2.Contentlyब्रांड स्टोरी टेलिंग, कंटेंट स्ट्रैटेजी, और प्रशिक्षण 
3.ClearVoiceब्रांडिंग, कंटेंट मार्केटिंग, और कंटेंट प्रोजेक्ट्स
4.Skywordकंटेंट क्रिएशन, कंटेंट डेवलपिंग, और कंटेंट मार्केटिंग
5.WriterAccessकंटेंट क्रिएशन और ब्रांडिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म
6.Scriptedविभिन्न श्रेणियों में कंटेंट राइटर्स के साथ मिलाने वाली एक प्लेटफॉर्म
7.Braftonडिजिटल कंटेंट बनाने, प्रबंधित करने, और प्रसारित करने की सेवा
8.Verblioकंटेंट राइटर्स के साथ कनेक्ट करने के लिए एक प्लेटफॉर्म
9.Textbrokerविभिन्न भाषाओं में  क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करना
10.Constant Contentफ्रीलांस कंटेंट राइटर्स के साथ कनेक्ट करता है

यह सभी प्रोफाइल्स कंटेंट राइटिंग बिजनेस में अपनी अच्छी गुणवत्ता, सेवाओं की विशेषता और नए और पुराने ग्राहकों के साथ सफलतापूर्वक काम करने के लिए प्रसिद्ध हैं।

संबोधन 

उपरोक्त जानकारी में कंटेंट राइटिंग का बिजनेस क्या है? अपने कंटेंट राइटिंग स्किल को बिज़नेस में convert कैसे करें? इन दोनों टॉपिक को हमने काफी विस्तार से जाना है। अगर आप भी एक कंटेंट राइटर है और अपना कंटेंट राइटिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो आप उपरोक्त जानकारी के मदद से स्टेप बाय स्टेप कदम उठाकर कंटेंट राइटिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है और अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है। 

क्या कंटेंट राइटिंग बिज़नेस के सन्दर्भ में आपके पास कोई सवाल है? तो आप कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते है। 

Leave a Comment